जम्मू /जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के करन नगर इलाके में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रनेड हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ग्रनेड हमले में कम से कम 6 जवानों के घायल होने की खबर आ रही है। आतंकियों ने ग्रनेड करन नगर के पास हुआ है। घटना शाम 6:50 की बताई जा रही है। घायल हुए जवान 144 बटालियन के बताए जा रहे हैं।

आंतकी सीआरपीएफ के जवानों पर ग्रेनेड फेंककर फरार हो गए हैं। घटना शाम 6:50 की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीनगर के करन नगर में स्थित काकासराए इलाके में हुए इस हमले में 6 सीआरपीएफ जवान घायल हो गए।घायल जवानों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

जैसे ही आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया, सीआरपीएफ के जवानों ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षाबलों ने करन नगर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है, साथ इलाके की पूरी तरह से नाकेबंदी कर ली है।