-मुकेश पूनिया-
बीकानेर। नगर निगम चुनावों में महापौर पद की दौड़ में शामिल होने की मंशा से सुरक्षित वार्ड से पार्टी प्रत्याशी बनकर मैदान में उतरने के लिये तैयार भाजपा की स्टार महिला नेता डॉ.मीना आसोपा का विरोध शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार डॉ.मीना आसोपा ने रानी बाजार-धोबी तलाई क्षेत्र के वार्ड नंबर 64 से दावेदार जताई है,इसकी भनक लगते ही वार्ड के निर्वतमान पार्षद और उसके समर्थक विरोध में उतर पड़े,इनका कहना है कि डॉ.मीना आसोपा बाहरी वार्ड की होने के कारण उन्हे वार्ड नंबर 64 से टिकट नहीं दिया जाना चाहिए है,जबकि भाजपा के चुनावी रणनीतिकार वार्ड नंबर 64 को भाजपा का गढ मानते हुए डॉ.मीना आसोपा को इसी वार्ड से मैदान में उतारना चाहते है।

इसकी भनक लगने के बाद के वार्ड के कार्यकर्ता गुरूवार को होटल वृन्दावन पहुंच गये और उन्होने पार्टी के चुनाव प्रभारी सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी और शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ.सत्यप्रकाश आचार्य,महामंत्री मोहन सुराणा के सामने पुरजोर विरोध जताते हुए कहा कि पार्टी टिकट उन्हीं को दे जिसने पार्टी के लिए काम किया है,जनता के बीच जाकर उनकी समस्या जाना है तथा उसका समाधान किया है। अगर पार्टी ने ऐसे अगर डॉ.मीना आसोपा को टिकट दिया जो उसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ेगा।