राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर एवं औरीकल ग्लोबल सोसाइटी एजुकेशन एंड रिसर्च के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 7 दिसम्बर 2019 को “नेशनल कांफ्रेंस ऑन फ्यूचर डायमेंशन ऑफ़ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग” विषयक एक दिवसीय राष्ट्रिय संगोष्ठी होना तय हुआ है |
इसी क्रम में उक्त कार्यक्रम के पोस्टर एवं ब्रोशर का विमोचन माननीय उर्जा,लोक स्वास्थ्य अभियन्त्रिकी विभाग एवं सांस्कृतिक मंत्री डॉ. बी. डी कल्ला एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के सहायक आचार्य डॉ महेंद्र व्यास ने किया |
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री के.के. चौधरी, डॉ. यशबंसी माथुर, डॉ. आलोक व्यास इत्यादि शामिल हुए | इस संगोष्ठी के संयोजक प्रशांत जोशी ने बताया की डॉ. कल्ला ने इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आश्वासन देते हुए इसके सफल आयोजन हेतु शुभकामना भी की | इस नेशनल कांफ्रेंस में इंजीनियरिंग एवं साइंस से सम्बन्धित देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिक, प्रोफेसर, रिसर्चर भाग लेंगे एवं अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे |