जैन समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों व प्रतिभाओं का होगा सम्मान
बाड़मेर । 01.11.2019 । जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से जैन समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने को लेकर कल 03 नवम्बर रविवार को श्री गुणसागर सूरि साधना भवन में दोपहर ठीक 2.00 बजे जैन छात्र-छा़त्रा प्रतिभावान मैडल सम्मान समारोह आयोजित होगा ।


मंच सचिव मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि प्रतिभावान सम्मान समारोह में जैन समाज के गणमान्य अतिथियों एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति में 20वां जैन छात्र-छा़त्रा प्रतिभावान मेडल सम्मान समारोह रविवार को दोपहर 2.00 बजे साधना भवन में आयोजित होगा । इस बार का मैडल सम्मान समारोह श्रद्धेया श्रीमती कमलादेवी धर्मपत्नि श्री अर्जुनदास मीठडिया बोहरा की स्मृति में आयोजित होगा । समारोह जैन समाज के 130 से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा ।
