महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच एनसीपी के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता नवाब मलिक का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा है कि भाजपा-शिवसेना मिलकर सरकार बनाएं। अगर वह बहुमत साबित नहीं कर पाए तो एनसीपी सरकार बनाने की कोशिश करेगी।

मलिक ने कहा है, ‘भाजपा-शिवसेना को जनता ने स्थिर सरकार बनाने का जनमत दिया है। हम चाहते हैं कि वो सरकार बनाएं और बहुमत साबित करें। अगर वह बहुमत साबित करने में असफल रहते हैं तो हम निश्चित रूप से सरकार बनाने की कोशिश करेंगे।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर भाजपा सरकार नहीं बना पाई तो विकल्प पर विचार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर चल रही खींचतान के बीच गुरुवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। इस पर संजय राउत ने कहा है कि वह शरद पवार को दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए आए थे, इसका राजनीतिक घटनाक्रम से कुछ लेना-देना नहीं है लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि मुलाकात के दौरान दोनों के बीच महाराष्ट्र की राजनीति पर भी चर्चा हुई है।

इससे पहले शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा था, महाराष्ट्र की कुंडली तो हम बनाएंगे। कुंडली में कौन सा ग्रह कहां रखना है और कौन से तारे जमीं पर उतारने हैं, किस तारे को चमक देना है, इतनी ताकत अभी शिवसेना के पास है। साथ ही उन्होंने कहा था कि भाजपा के साथ शिवसेना का गठबंधन टूटा नहीं है। बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना और भाजपा में मंथन जारी है। दोनों ही पार्टियों की ओर से जमकर बयानबाजी भी हो रही है।