बीकानेर, 04 नवम्बर। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छाधिपति आचार्यश्री जिन मणिप्रभ सूरिश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्ती साध्वीश्री शशि प्रभाश्रीजी.म.सा. के सान्निध्य में सोमवार को बाड़मेर की मुमुक्षु पूजा संकलेचा का जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ, उदयरामसर की ओर से भगवान कुंथुनाथजी के मंदिर में संघ की ओर से अभिनंदन किया गया।

साध्वीश्री संयम प्रज्ञा ने प्रवचन में कहा कि भगवान महावीर के शासन की प्रभावना में श्रीवृृद्धि करने मुमुक्षु पूजा संकलेचना ने प्रण प्राण से दृृढ़ संकल्प से संयम मार्ग को अंगीकार कर रही है। पांच महाव्रतों को धारण करते हुए अनेक नियम कायदों का पालन करते हुए आत्म उत्थान व मोक्ष के मार्ग के लिए संयम, समता की साधना करना इस भौतिकवादी युग में कठिन है। दृृृढ़ संकल्प, देव, गुरु व धर्म कृृपा व पुण्योदय से संयम के मार्ग को ग्रहण करने का सौभाग्य मिलता है। परमात्मा की असीम कृृपा से मिलने वाले संयम के मार्ग को दृृढता के साथ निभाने से ही आत्म कल्याण संभव है। साध्वीश्री स्थिर प्र

ज्ञा ने भी मुमुक्षु के प्रति मंगल भावना व्यक्ति की।
मुमुक्षु पूजा संकलेचा ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि परमात्मा, गुरुवर्या के आशीर्वाद व परिजनों की प्रेरण और सम्बल से 26 फरवरी 2020 को स्वीकार करेंगी। उन्होंने उपस्थित साध्वीवृृंद व श्रावक-श्राविकाओं से भगवान महावीर के शासन की श्रीवृृद्धि करने में सहभागी बनने तथा मंगलभावना रखने और धर्म-आध्यात्म से जुड़ने, संयम मार्ग की पालना करने वालों का सम्मान करने का आग्रह किया।
मुमुक्षु पूजा संकलेचा ने उदयरामसर के भगवान कुंथुनाथजी, दादा गुरुदेव के मंदिर व दादाबाड़ी, बीकानेर के भगवान चिंतामणि, भाडांशाह आदि मंदिरों में दर्शन किए। उदयरामसर में वरिष्ठ श्रावक सुरेश भंडारी, लहर चंद बोथरा, नरेश बोथरा व पन्नालाल तथा श्राविकाओं ने मुमुक्षु पूजा संकलेचा का अभिनंदन किया। चंचल देवी बोथरा ने भक्ति गीत तथा बालिका शिवानी भुगड़ी, शालू बोथरा, प्रीति बोथरा ने धार्मिक गीत पर नृृत्य किया। समारोह में पूजा के पिता जगदीश संकलेचा, माता प्यारी देवी संकलेचा का भी अभिनंदन किया गया।