जयपुर। राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी ने देश के वयोवृद्ध सर्वोदयी विचारक बाल विजय भाई से 9 नवंबर को बजाजनगर स्थित खादी एवं ग्रामोघोग संस्थासंघ परिसर में मुलाकात की। डूडी ने बाल विजय भाई से गांधी -विनोबा विचार और देश में किसानों तथा खादी एवं ग्रामोघोग क्षेत्र की स्थितियों पर चर्चा की।


रामेश्वर डूडी ने इस मुलाकात को प्रेरक ब


ताते हुए कहा कि गांधी -विनोबा विचार को लेकर बाल विजय भाई आज भी 94 वर्ष की अवस्था में जिस तरह पूरे देश में भ्रमण कर लोगों को जोड़ रहे हैं यह अत्यंत प्रेरणादायक है। डूडी ने कहा कि वे भी अपने स्तर पर खादी एवं ग्रामोघोग क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए प्रयास करेंगे। डूडी ने कहा कि युवा पीढ़ी को गांधी -विनोबा विचार से जोड़ने की दिशा में वैचारिक अभियान को मजबूती मिलनी चाहिए। इस मुलाकात के अवसर पर खादी मिशन के राष्ट्रीय सह संयोजक लोकेन्द्र भाई, राजस्थान खादी एवं ग्रामोघोग संस्थासंघ के मंत्री तथा खादी मिशन के राष्ट्रीय सह -संयोजक जवाहरलाल सेठिया, राजस्थान खादी एवं ग्रामोघोग संस्थासंघ के पूर्व अध्यक्ष इन्दुभूषण गोयल, गांधी विचारक पवन पारीक और सामाजिक कार्यकर्ता नीरज डोडा भी उपस्थित थे।
