बीकानेर ।साझी विरासत बीकानेर के तत्वावधान में जाने माने जल प्रबंध विशेषज्ञ इंजीनियर अमरनाथ व्यास का नागरिक अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि- कथाकार राजेन्द्र जोशी थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा अधिवक्ता खुशालचंद जोशी ने की।

प्रारम्भ में स्वागत भाषण एवं अमरनाथ व्यास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए शिव कुमार थानवी ने कहा कि इंजीनियर व्यास ने बीकानेर एवं झालावाड़ जिले के पुराने शहरों में जल प्रबंधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है, उन्होंने व्यास द्वारा किये गये काम को विस्तार से बताया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि वर्तमान समय में उपलब्ध जल को सहेजने की जरूरत है क्योंकि जल का समुचित उपयोग हो, जल की बर्बादी को रोकने के साथ ही उपलब्ध जल का ठीक से प्रबंधन हो और प्रत्येक व्यक्ति को आवश्यकता के अनुसार पेयजल व्यवस्था की जानी चाहिए जोशी ने कहा कि प्राचीन बसावट के शहरों में व्यास द्वारा किये गये पेयजल व्यवस्था से सही पेयजल प्रबंधन को नयी दिशा मिलेगी ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता खुशालचंद जोशी ने कहा कि पेयजल व्यवस्था में आमजन सहयोग करे तो पेयजल की कोई कमी नहीं है उन्होंने व्यास द्वारा किये गये काम को रेखांकित किया ।
अपने सम्मान के उपरांत बोलते हुए अमरनाथ व्यास ने कहा कि वर्तमान समय में अनियंत्रित पेयजल व्यवस्था नहीं है अपितु पेयजल की बर्बादी को रोकने की कोशिश होनी चाहिए और इस काम में सरकार के साथ गैर-सरकारी संगठनों, महिलाओं और समाज को आगे आना चाहिए, व्यास ने कहा कि आबादी के अनुसार पेयजल की उपलब्धता होते हुए फिजूल खर्ची से पेयजल की दिक्कत होती है ।

इस अवसर पर इंजीनियर अमरनाथ व्यास का नागरिक अभिनंदन किया गया उन्हें अभिनंदन पत्र, स्मृति चिन्ह, शाल,श्री फल इत्यादि भेंट किये गये । अभिनंदन पत्र का वाचन इंजीनियर सुनील पुरोहित ने किया । कार्यक्रम में विजय जोशी एवं अरूणा व्यास ने भी सम्बोधित किया