अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता सम्मेलन में बीकानेर के मेवा सिंह का पत्रवाचन एवं सम्मान

बीकानेर 25 नवम्बर । बिहार राज्य रक्ताधान परिषद पटना ,बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से पथ प्रदर्शक, पटना एवं स्वास्थ्यसेवी संस्थान, एन0 एम0 सी0एच0, जमुहार के सयुंक्त तत्वावधान में नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमुहार, सासाराम (बिहार) मे आयोजित “शत प्रतिशत स्वैच्छिक रक्तदान” विषयक अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता महाकुम्भ में पी.बी.एम. ट्रॉमा सेंटर के नर्सिंग कोर्डिनेटर मेवा सिंह को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मेवासिंह ने रक्तदान ओर ट्रोमा प्रबंधन पर पत्रवाचन किया । इसका मुख्य उद्देश्य देश विदेश के रक्तवीरों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना है ।
कार्यक्रम में बिहार रक्ताधान परिषद पटना के निदेशक डॉ0 अभय प्रसाद, बिसक्स के सहायक निदेशक आलोक कुमार सिंह, गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. वी. के.सिंह पथ प्रदर्शक के सचिव बमेन्द्र सिंह ने मेवासिंह को उनकी सेवाओ के लिये सम्मानित किया ।

मेवासिंह ने बताया कि इस रक्तदाता सम्मेलन मे विभिन्न देशों के साथ ही भारत के विभिन्न 18 प्रांतों जिसमे,पश्चिम बंगाल,झारखंड,बिहार, उड़ीसा,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,दिल्ली,उत्तराखंड, पंजाब,हरियाणा, छत्तीसगढ़,राजस्थान, मणीपुर, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र,दमन दीव सहित प्रान्तों से रक्तवीरो को आमंत्रित किया गया हैं जिन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए अपने अनुभव साझा किया ।