देशनोक 25 नवंबर /समीपवर्ती गांव पारवा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को भामाशाहो द्वारा बच्चों को बैठने हेतू 10 * 12 साइज की 6 दरिया, तथा 15 गुना डेढ़ साइज की 16 दरी पट्टी, एवं 12 कचरा पात्र प्रदान किए गए ।सोमवार को शाला में आयोजित एक कार्यक्रम में श्रीमती मंजू कोठारी द्वारा दरिया, कांता देवी सिपानी द्वारा एक दरी, उर्मिला देवी बोथरा की ओर से एक दरी ,भरत विजय नाहटा की ओर से दो दरी तथा गोपाल मुंधडा द्वारा एक दरी भेंट की गई। इस अवसर पर देशाणा महिला मंडल देशनोक, व युवा विकास समिति पारवा की ओर से डस्टबिन( कचरा पात्र ) प्रदान किए गए ।इस अवसर पर शाला प्रधानाचार्य श्रीमती रक्षा सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। तथा शाला स्टाफ की ओर से दानदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।इन सबको प्रेरित शाला के पूर्व छात्र विक्रम सिंह बीका ने किया इस अवसर पर विक्रम सिंह बीका, शाला स्टाफ कोजाराम, सोहनलाल, अध्यापिका भारती, अध्यापिका आशा, मंजू, अंजू बाला सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। दानदाताओं ने शाला में जरूरत पड़ने पर सहयोग करने का आश्वासन दिया।