बीकानेर। शादी वाले घरों-भवनों में जेंटलमेन बनकर घुसने वाले शातिर चोर को जेएनवीसी पुलिस ने दबोच लिया है। थानाधिकारी गोविंदसिंह चारण ने बताया कि इस शातिर चोर को पकडऩा बेहद मुश्किल था, मगर आईजी जोस मोहन द्वारा चलाया गया अभियान चोर को पकडऩे में मददगार साबित हुआ। उल्लेखनीय है कि विजयवर्गीय ढ़ाणी में शादी के दौरान रतनलाल जाट पुत्र रामकरण ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की है।थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि आईजी जोस मोहन के अभियान की वजह से सीसीटीवी लगवाए गए थे, जिनमें चोरी की घटना कैद हुई। तफ्तीश कर चोर को दबोचा गया, आरोपी 32 साल का है तथा पीलीबंगा के चक 11 का रहने वाला है। आरोपी फ्रेंच कट दाढ़ी रखता है तथा अच्छे कपड़े पहन कर भवनों में घुसता है, ऐसे में किसी को शक नहीं होता। यह आरोपी कमरों में जाता है जहां सो रही महिलाओं के पर्स, कंगन, मंगलसूत्र व नकदी आदि चुरा ले जाता है। चोर इतना शातिर है कि चोरी के बीच कोई महिला जाग जाए तो उसे गुड मॉर्निंग, गुड इवनिंग मैम कहते हुए चाय-कॉफी का पूछते हुए चकमा दे देता है। उल्लेखनीय है कि विजयवर्गीय ढ़ाणी में हुई घटना के बाद होटल स्टाफ भी पुलिस के शक के दायरे में था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज की वजह से आरोपी पकड़ा गया और होटल की साख बच गई।