हर्षित सैनी

रोहतक, 7 दिसम्बर। जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि 8 दिसम्बर को कार्यक्रम के मुख्यातिथि रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. अरविंद कुमार शर्मा होंगे।
कार्यक्रम प्रात: 10:30 बजे से सांय 5 बजे तक प्रदर्शनी का अवलोकन, 10 से 12 बजे तक सेमीनार, 12 बजे से 12:15 बजे तक ग्लोबल चैंटिंग, 2 बजे नगरशोभा यात्रा दुर्गा भवन से शुरू होकर, शांतमई चौक, गोहाना अड्डा, अंबेडकर चौक आदि जगहों से होते हुए पंडित श्रीराम रंगशाला के प्रांगण में समाप्त होगी। इसके पश्चात पारितोषिक वितरण समारोह होगा। राकेश कुमार ने जिलावासियों से महोत्सव में बढ़ चढ़ कऱ भाग लेने की अपील की।

You missed