– सारी रात झूमते नाचते गाते हुए की महादेव की भक्तों ने की आराधना

कोलकाता( सच्चिदानंद पारीक) .महानगर के प्रसिद्ध श्री भूतनाथ धाम में मंगलवार को अंग्रेज़ी नववर्ष का स्वागत भक्तों ने बाबा की पूजा -अर्चना और आराधना से किया. श्री श्री बाबा भूतनाथ के वर्ष भर प्रतीक्षित रहने वाले इस वार्षिकोत्सव के आयोजन में देश के कोने – कोने से आये विख्यात भजन गायक कलाकारों ने मधुर और कर्णप्रिय भजनों से बाबा को रिझाया. डांस ग्रुप के कलाकारों ने भगवान भोलेनाथ की महिमा पर आकर्षक नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया. निमतल्ला स्थित बाबा भूतनाथ के मंदिर में शाम से शुरू हुई भक्तों की भीड़ जैसे – जैसे रात होती गई, बढ़ती चली गई. तेज ठंढ की परवाह किये बग़ैर भक्त सारी रात बैठकर भजनों को सुनते रहे. गुरुजी स्व. महिपाल ठाकुर के सुपुत्र श्री गणेश ठाकुर, श्री महेश ठाकुर के दिशा निर्देशन में उत्सव के सभी आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुए. आरती के आयोजन में भी भक्तों की अपार भीड़ देखी गई . मंदिर प्रांगण में सजी नयनाभिराम झांकी, शिव परिवार के अनुपम औरदिव्य श्रृंगार ने सभी भक्तों का मन मोह लिया. भक्तों ने बाबा से नये अंग्रेज़ी नववर्ष को आशीर्वाद देकर सफल और सार्थक बनाने की प्रार्थना की. आयोजन को सफल बनाने में मंदिर के सभी अन्य पुजारियों , भक्तों व कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही.