बीकानेर । बीकानेर के जामसर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर आज एक निजी ट्रेवल्स की बस पलटने से तकरीबन 3 दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जामसर थाना पुलिस ने घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर किया।बताया जा रहा है कि अचानक बस के ब्रेक फ़ैल हो जाने से यह घटना हुई। गनीमत यह रही कि उस वक्त सामने से कोई वाहन नही आ रहा था वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
जामसर एसएचओ देवेन्द्रसिंह ने बताया कि बीकानेर से आ रही बस सुबह 9.30 बजे पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर पलट गई। इतला मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
घायलों को निजी वाहन से एबुंलेंस से पीबीएम भेजा। वहीं दूसरी ओर पीबीएम अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में एक्सीडेंट की इतला मिलने पर सीनियर डॉक्टर व नर्सिंग पहुंच गए।
उधर बड़ी संख्या में घायलों के अस्पताल पहुंचत्ते ही अस्पताल अधीक्षक डॉ के के वर्मा भी आपातकालीन इकाई पहुंचे और घायलों की तुरन्त इलाज को लेकर डॉक्टर्स को दिशा निर्देश दिए। वर्मा ने बताया कि तकरीबन 25 लोग पीबीएम पहुंचे हैं, जिनमे एक की हालत गम्भीर है।