रोहतक, 7 जनवरी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सोमवार को विश्वविद्यालय का वर्ष 2020 का कैलेंडर लोकार्पित किया। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा इस लोकार्पण में साथ रहे।
मदवि के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय को प्रगति की नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय समुदाय को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं अभिव्यक्त की।
———–
फोटो कैप्शन
मद विश्वविद्यालय का वर्ष 2020 का कैलेंडर लोकार्पित करते कुलपति प्रो. राजबीर व कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा।