बीकानेर संभाग के राजलदेसर गांव में गुरुवार सुबह बस और वैन के बीच हुई आमने-सामने टक्कर में 8 जनों की मौत हो गई। सभी मृतक बीकानेर के रहने वाले थे तथा वे वैन में सवार थे। हादसे में बस में सवार कुछ यात्री भी जख्‍मी हुए हैं।

accident in churu rajasthan

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के अनुसार हादसा राजलदेसर के पास बीकानेर-जयपुर नेशनल हाईवे पर हुआ। हादसे में मारे गए लोगों के परिवार में शादी थी और इसी का न्यौता देने के लिए वे अपने परिचितों के साथ बीकानेर से रतनगढ़ जा रहे थे। हादसे को लेकर ड्राइवर और बस मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

इनकी हुई शिनाख्‍त : रफीक पुत्र मुश्ताक खां (23), अंकित जांगिड़ पुत्र महेंद्र कुमार (21), मोहित सिंह पुत्र बबलू सिंह (22), सादिक पुत्र भंवर खां (27), अंसार खां पुत्र अयूब खां (19), आसिफ पुत्र सादिक खां (22), रमजान पुत्र मुश्ताक खां (22), अकरम पुत्र मुश्ताक अली (20)