नई दिल्ली: 2020 के 71वां गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरणो में चल रही हैं। इस बार राजपथ पर नए जम्मू-कश्मीर की नई झलक देखने को मिलने वाली है। वहीं गणतंत्र दिवस समारोह को खास बनाने के लिए पूरी कोशिशें की जा रही हैं। बता दें कि इस बार जम्मू-कश्मीर और जल शक्ति मंत्रालय की झांकियां आपकों आकर्षित करने वाली हैं।
झांकी में कश्मीरी पंडितों की वापसी का संदेश
जम्मू-कश्मीर से पिछले साल अगस्त माह से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद पहली बार केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की झांकी एक नए अंदाज में नजर आने वाली है। सूत्रों की मानें तो इस बार गणतंत्र दिवस पर जम्मू-कश्मीर की झांकी ‘चलो गांव की ओर’ का संदेश देती नजर आने वाली है। इसके साथ ही सरकार ने जम्मू-कश्मीर में ‘बैक टू विलेज’ कार्यक्रम को गणतंत्र दिवस परेड की झांकी में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। वहीं इस झांकी में कश्मीरी पंडितों की वापसी का संदेश भी मिलेगा।

इस बार गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार जल शक्ति मंत्रालय की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी के जल संरक्षण के संदेश को आगे बढ़ाते हुए इस झांकी को परेड में शामिल किया गया है। यह झांकी आपको जल की हर बूंद को बचाने और हर घर में जल पहुंचाने का संदेश देगी।

NDRF की झांकी पहली बार होगी शामिल
वहीं इस बार 26 जनवरी की परेड में पहली बार NDRF की झांकी भी शामिल होने वाली है। इस झांकी में NDRF की बाढ़ और भूंकप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की तैयारी देखने को मिलेगी। वहीं यह झांकी केमिकल न्यूक्लियर वारफेयर से भी निपटने का भी प्रदर्शन करेगी।