बीकानेर 25 दिसंबर , शनिवार को स्थानीय गुरुकुलम फैशन बीकानेर संस्थान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर छात्रों द्वारा समारोह आयोजित किया गया।
संस्थान की निदेशक रेशु माथुर ने बताया कि “हमारे संस्थान के छात्रों द्वारा “गणतंत्र दिवस” की पूर्व संध्या पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में छात्राओं ने राष्ट्रीय प्रतीकों यथा तिरंगा , अशोक चक्र , राष्ट्र गान , हाॅकी आदि को दर्शाते हुए स्वयं डिजाइन की हुई ड्रेसेज पहन कर *कैट वॉक* किया। इस अवसर पर “एसिड अटैक” पर आधारित एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई , जिस की परिकल्पना , निर्देशन , संगीत , अभिनय आदि सबकुछ छात्राओं ने स्वयं ही किया। इसी क्रम में कुछ छात्राओं द्वारा एकल गायन , नृत्य आदि की प्रस्तुतियां भी दी गई।”
इसी अवसर पर वरिष्ठ लेखक , कवि , साहित्यकार , पत्रकार *हरीश बी शर्मा* एवं *आदित्य पुरोहित* भी छात्राओं के बीच पधारे। दोनो ने संस्थान की छात्राओं की डिजाइन्स और परिकल्पना की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा भविष्य हेतु मार्गदर्शन भी किया।
संस्थान के प्रबन्ध निदेशक रवि माथुर ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि “संस्थान द्वारा समय समय पर इस प्रकार के विभिन्न आयोजन किए जाते हैं , जिस से हमारे छात्रो को राष्ट्रीय पर्व की महत्ता का एहसास हो तथा व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त भी हो सके और भविष्य में वे स्वयं भी समाज और राष्ट्र के साथ कदम से कदम मिला कर चल सकें।”