बीकानेर /शहर जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष देवी परिहार के नेतृत्व में वार्ड नंबर 2 की जन समस्याएं सीवरेज नाली साफ सफाई के निवारण हेतु उपमहापौर राजेंद्र पवार को ज्ञापन दिया गया संतोष देवी ने बताया कि पिछले 3 माह से ना तो वार्ड में साफ सफाई हुई है ना ही नालियां निकली है ना ही सीवरेज का काम हुआ है जो सीवरेज की अधूरी लाइन वार्ड में डलवाई गई है अभी तक उनका मिलान भी नहीं किया गया है जिससे वार्ड में चारों तरफ गंदगी और सीवरेज का गंदा पानी पसरा रहता है इस काम के लिए वार्ड पार्षद को भी चेताया गया पर उन्होंने भी इस काम के लिए अनसुनी कर दी इसलिए उपमहापौर को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देने वालों में हसन अली गोरी जिला अध्यक्ष ओबीसी कांग्रेस ,सुभाष स्वामी पार्षद प्रतिनिधि ,मिलन गहलोत, मुमताज शेख, सिकंदर राठौड़ ,लक्ष्मी तवर, शाहरुख खान शामिल रहे