जयपुर /भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा 28 जनवरी, 2020 को 14वां सामूहिक विवाह समारोह का स्थानीय पाॅलोटेक्निक काॅलेज मैदान में आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 43 जोड़ों का सामूहिक विवाह, 10वीं व 12वीं में क्रमशः 75 प्रतिशत व 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 176 मेघवाल समाज के छात्र-छात्राओं, कनोडिया महाविद्यालय, जयपुर में किसी भी जाति की प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को, मेघवाल समाज की 10वीं व 12वीं में बीकानेर जिले में टाॅप रही छात्रा, राजस्थान में मेघवाल समाज की 10वीं में पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा व सफल वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे 70 जोड़ें को सम्मानित किया जावेगा।

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के माननीय श्रीपद येसो नाईक, आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, चूनानी, सिद्ध और होम्पोपैथी (आयुष) मंत्री व रक्षा राज्य मंत्री, विशिष्ट अतिथि विश्वगुरू महामंडलेश्वर परमहंस स्वामी महेश्वरानन्द जी, जो आॅस्ट्रीया के राष्ट्रीय संत है, रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय पमहंस स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज द्वारा की जावेगी। उक्त कार्यक्रम मंे विश्वगुरू महामंडलश्वर के विदेशी शिष्यों द्वारा भी भाग लिया जावेगा।

कार्यक्रम में भावना अवार्ड के तहत कनोडिया काॅलेज, जयपुर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नवधा शर्मा पुत्री श्री महेन्द्र शर्मा, मेघवाल समाज की राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाली रवंतिका बाजाड पुत्री श्री राम स्वरूप बाजाड, 10वीं की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली ऋषिता लूणू पुत्री श्री रूपा राम, 12वीं की कक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मंजू मेघवाल पुत्री श्री उदाराम मेघवाल प्रत्येक को 11000/- का नगद पुरस्कार, प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिह्न व शाॅल ओढ़ा कर सम्मानित किया जावेगा।

कार्यक्रम में समाज को शिक्षाप्रद विषय “अधिकारों के साथ-साथ कत्र्तव्यों का भी महत्त्व है, जीवन में“ पर विभिन्न विद्वानों द्वारा अपने-अपने चिंतन व विचार व्यक्त किए जावेंगे ताकि समाज में लोगों में अधिकारों के साथ-साथ कत्र्तव्यों का भी बोध हो सके।