

बीकानेर 28 जनवरी | श्री लाला लाजपत राय की जयंती पर कांग्रेस कच्ची बस्ती विभाग द्वारा भगवानपुरा कच्ची बस्ती स्थित कार्यालय में पुष्पांजलि का आयोजन किया गया
कच्ची बस्ती के प्रदेश सचिव अमित सोलंकी के नेतृत्व में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी एवं सच्चे देशभक्त श्री लाला लाजपत राय की जयंती पर उनको याद किया गया
पार्षद शहजाद खान भुट्टो ने कहा कि लाल लाजपत राय का देश की स्वतंत्रता में अहम योगदान रहा जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता
कांग्रेस सचिव अब्दुल रहमान लोदरा ने बताया कि आज लालाजी जयंती के साथ साथ बीकानेर के शहीद मेजर जेम्स थॉमस का शहीद दिवस भी है , बीकानेर के बेटे की कुर्बानी को हमेशा याद रखा जाएगा ।


कच्ची बस्ती अध्यक्ष नारायण जैन ने लाला लाजपत राय और मेजर जेम्स थॉमस के जीवन पर प्रकाश डाला एवं कहा कि जिन सपूतों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी ऐसे शहीदों की शहादत को संकल्प दिवस के रूप में मनाना चाहिए ।
इस मौके पर उपभोक्ता कांग्रेस के अध्यक्ष नीरज शर्मा कच्ची बस्ती के आसू महात्मा, अमन अरोड़ा , रहीम खान, सिकंदर अली, विशाल जैन, सद्दाम शेख, आरिफ भुट्टो ,आबिद भुटटो , आदि उपस्थित थे
