बीकानेर, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर गांधी पार्क में शहीद दिवस पर श्रद्धाजंलि सभा आयोजित कर, बापू का स्मरण किया तथा दो मिनट का मौन रखा गया।
रामधुन बजाई गई तथा गांधी जी के प्रिय भजनों का गायन किया गया। स्काउट सीओ जसवंत राजपुरोहित और गाईड सीओ ज्योति के नेतृत्व में महात्मा गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीर पराई जाणे रे । पर दुःखे उपकार करे तोये, मन अभिमान न आणे रे । सकल लोक माँ सहुने वन्दे, निन्दा न करे केनी रे। रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम सीताराम सीताराम भज प्यारे तू सीता राम रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान रघुपति राघव राजाराम। उठ जाग मुसाफिर भोर भई,अब रैन कहाँ जो सोवत है । जो जागत है सो पावत है,जो सोवत है सो खोवत है। टुक नींद से अंखियाँ खोल जरा और अपने प्रभु से ध्यान लगा । यह प्रति करन की रीत नहीं, प्रभु जागत है तू सोवत है। जो कल करना सो आज कर ले,जो आज करना सो अब कर ले । जब चिड़ियों ने चुग खेत लिया,फिर पछ्ताये क्या होवत है। नादान भुगत करनी अपनी,अय पापी पाप में चैन कहाँ । जब पाप की गठरी सीस धरी, दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल। आँधी में भी जलती रही गाँधी तेरी मशाल साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल दे दी आदि गीतों की प्रभावमयी प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर विधायक गोविन्द राम मेघवाल, पूर्व सांसद औंकार सिंह लखावत, आईजी पुलिस जोस मोहन, जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) सुनीता चैधरी, आयुक्त नगर निमगम प्रदीप के. गावंडे, उपखण्ड अधिकारी रिया केजरीवाल, उपायुक्त निगम रणजीत बिजाणिया, स्वासथ्य अधिकारी निगम अर्चना, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग शारदा चैधरी, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी.पंवार, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा उमाशंकर किराडू, एडीईओ सुनील बोडा, एडीईओ प्रा.शि. अशोक कुमार सोलंकी, महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती के जिला समन्वयक संजय आचार्य , उप संयोजक जाकिर पठान, यशपाल गहलोत, महेन्द्र सिंह गहलोत, सुषमा बारूपाल, मिर्जा हैदर बैग, सत्य प्रकाश आचार्य, एडीईओ द्वितीय भंवर लाल शर्मा, एन.के.व्यास, श्याम नारायण रंगा, उद्यान अधीक्षक सुनील जावा, अतिरिक्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भंवर लाल गोदारा आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित कर, गांधी जी को श्रद्धाजंलि अर्पित की।
श्रद्धाजंलि सभा में स्काउट, गाइड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास महिलाएं तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों की महिलाए तथा विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हुए।