हर्षित सैनी
रोहतक, 1 फरवरी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज लोकसभा में पेश किया गया बजट प्रदेश की जनता के लिए पूर्ण रूप से निराशाजनक रहा। इस बजट में प्रदेश की जनता के लिए एक भी नई परियोजना की घोषणा नहीं हुई, जिससे प्रदेश की जनता निराश हुई है। यह बात आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एडवोकेट रमेश खुराना ने स्थानीय सर्कुलर रोड़ पर कार्यकर्त्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कही।
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव से पहले रोहतक तक मेट्रो का विस्तार, बड़ी-बड़ी परियोजनाओं सहित कई बड़ी परियोजनाओं का लॉलीपोप जनता को दे रही थी लेकिन बजट में इस बात का कहीं जिक्र तक नहीं आया।

उन्होंने कहा कि बजट में महंगाई से जूझ रही जनता को न तो कोई रियायत दी गई बल्कि टैक्स स्लैबों में फेरबदल करके मध्यम वर्ग को तबाह करने का काम किया है। वहीं प्रदेश में विकास के लिए कोई बड़ी परियोजना न देना व जीएसटी की मार से त्रस्त व्यापारियों को कोई लाभ नहीं पहुंचा। अर्थव्यवस्था का राष्ट्रीय सूचकांक बड़े स्तर पर गिरना भाजपा सरकार की विफलता का सूचक है। इससे जनता पर महंगाई की मार पडऩा लाजमी है।
एडवोकेट रमेश खुराना ने कहा कि मोदी सरकार लोगों को मित्र बनाने में तो लगी हुई है लेकिन उन्हें रोजगार देने में पूरी तरह से नाकाम रही है। आज बजट में भी किसी नए रोजगार का ऐलान नहीं हुआ उल्टे सरकार ने अपनी नवरत्न कंपनियों एलआईसी तथा आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लेकर देश को बर्बादी की तरफ मोडऩे का काम किया है।

कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी विफलता छिपाने के लिए इवेंट मैनेजमेंट का सहारा लेती है जबकि इसके विपरीत यदि यही पैसा व्यापारियों व किसानों की प्रगति व उचित मूल्य दर स्थापित करने में लगाती तो देश की जनता को फायदा होता।
इस अवसर पर मुख्य रूप से गुलशन कुमार, कमलेश चहल, पंकज सपड़ा, नवीन छाबड़ा, बलवन्त बुद्धिराजा, नरेश बुद्धिराजा, अशोक सपड़ा, नरेश खुराना, अनिल कुमार, संदीप बल्हारा, रवि रेढू, परमजीत, अनिल लाठ, जोगेन्द्र सिंह, सतबीर, दिनेश आदि कार्यकर्त्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।