– तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें
हर्षित सैनी
रोहतक, 1 फरवरी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के एनएसएस कार्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियम विषय पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला आज संपन्न हो गई।
आईजी ट्रैफिक राजश्री सिंह आईएएस ने आज इस कार्यशाला के समापन सत्र में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि जीवन बहुमूल्य है। इसलिए अपनी एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें।

उन्होंने कहा कि सड़क पार करते समय सावधानी बरतें, गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें, गाड़ी की स्पीड तय सीमा में ही रखें और सेफ ड्राइविंग करें। उन्होंने विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों एवं सेफ ड्राइविंग से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों से अगवत करवाते हुए इस बारे समाज में जागरूकता की अलख जगाने का आह्वान किया।
एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. रणबीर सिंह गुलिया ने कार्यशाला में आयोजित व्याख्यान कार्यक्रमों एवं गतिविधियों बारे जानकारी दी। फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर के निदेशक प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने आभार प्रदर्शन किया। सुबह के सत्र में विधि विभाग की सहायक प्रोफेसर डा. सोनू ने विशेष व्याख्यान दिया।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट बांटे गए। कार्यक्रम में डा. मोनिका गोयल, डा. अर्चना, डा. प्रियंका, डा. सविता राठी, डा. मीनाक्षी हुड्डा समेत एनएसएस वालंटियर्स उपस्थित रहे।