प्रशांत कुमार,त्रिवेणीगंज(सुपौल)

पर्यावरण हम सभी की जरूरत है अत्यधिक दोहन से प्राकृतिक चक्र अपने मूल रूप को धीरे-धीरे खोता जा रहा है । जिससे हमारा पर्यावरण बिगड़ रहा है जिसे बचाने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है ,धरती पर जितना अधिक हरित आवरण होगा तभी हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सकेगा । पर्यावरण संबंधी किताबी ज्ञान को धरातल पर उतारने के लिए छात्र राजद के जिलाध्यक्ष ई. प्रवेश कुमार प्रवीण ने अपने जन्मदिन पर पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । इस दौरान पौधों की देखरेख और अपने प्रत्येक जन्मदिन पर पौधारोपण किए जाने का संकल्प लिया गया।

उपस्थित लोगों ने कहा कि ई. प्रवेश कुमार प्रवीण का कार्य सराहनीय है, और आज बच्चों में हम जो नैतिक शिक्षा व संस्कार डालेंगे उसका लाभ समाज व देश को लंबे समय तक मिलेगा । पर्यावरण के प्रति हम सबको ऐसे प्रयास की आवश्यकता है ।इस मौके राजद नेता अशोक कुमार यादव,नीतीश कुमार,अभिषेक कुमार सहित सैकड़ों छात्र नेता व गणमान्य उपस्थित थे।

You missed