बीकानेर जोन में 200 से अधिक युवा प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया।

बीकानेर। राज्य के सबसे प्रतिभाशाली युवा फुटबॉलरों की खोज के लिए हो रहे जिंक फुटबॉल यूथ टूर्नामेंट के पहले संस्करण का आयोजन श्रीगंगानगर रोड़ स्थित चैनसिंह स्टेडियम में रंगारंग तरीके से हुआ।
प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी व भारत के पूर्व कप्तान अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित मगनसिंह राजवी की नगरी बीकानेर में राजस्थान फुटबॉल संघ के सहयोग से हिंदुस्तान जिंक द्वारा आयोजित किए जाने वाले अपने तरह के इस पहले टूर्नामेंट में बीकानेर से कुल 16 टीमों ने इस टूर्नामेंट में आज बड़े जोर-शोर और उत्साह से हिस्सा लिया। खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए आज के टूर्नामेंट में स्वयं मगन सिंह राजवी के संग पूर्व इंडियन टीम के खिलाड़ी व कोच विक्रम सिंह शेखावत, पूर्व इंडियन टीम के खिलाड़ी भवरलाल खडोदिया, डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत पुरोहित और डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव अरविंद सिंह मौजूद थे। प्रतिस्पर्धा में आखिरकार बीकानेर फुटबॉल अकादमी ने खिताब जीता और स्टेट चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई किया है।

इस चैम्पियनशिप के माध्यम से राजस्थान की श्रेष्ठ टीमों का फैसला होगा। रोमांच से भरपूर फाईनल मैच में बीकानेर फुटबॉल अकादमी ने बीकानेर बॉयज स्कूल को 1-0 से हराया जिसमें विजयी टीम की ओर से 14 वर्षीया जगपाल ने शानदार गोल किया। टूर्नामेंट के बारे में बात करते हुए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित एवं भारत के पूर्व दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी मगन सिंह राजवी ने कहा, ‘इस तरह के टूर्नामेंट को राजस्थान में होता देख कर मुझे बेहद खुशी महसूस हो रही है। मैं इस पहल के लिए हिंदुस्तान जिंक व जिंक फुटबॉल का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा क्यूंकि इस टूर्नामेंट के माध्यम से राजस्थान के हर कोने में बच्चों को फुटबॉल खेलने का अवसर प्राप्त हो रहा है। हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल ने कहा, ‘जिंक फुटबॉल प्रोजेक्ट शुरू करने के बाद से ही यह टूर्नामेंट हमारा सम्मिलित सपना था। आज मैं बहुत खुश हूं क्योकि बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक प्लेटफार्म मिल गया है और इनमें से श्रेष्ठ चुनकर आगे जाएगा। यह बस एक शुरुआत है और हम आने वाले समय में अधिक से अधिक बच्चों को उनकी श्रेष्ठ प्रतिभा के साथ आगे लाना चाहते हैं। राजस्थान फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने कहा ‘जिंक फुटबाल यूथ टूर्नामेंट राजस्थान में फुटबॉल की दिशा में एक मील का पत्थर है।

उल्लेखनीय है कि जिंक फुटबाल यूथ टूर्नामेंट का मकसद राज्य में फुटबॉल की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को तलाशना और उन्हें प्रोमोट करना है। जिंक फुटबॉल यूथ टूर्नामेंट का पहला संस्करण छह महीने तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में राज्य के 33 जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी। इसके लिए 500 से अधिक स्कूलों की टीमें बनेंगी और इससे 15 साल की कम उम्र के 5000 से अधिक लड़के और लड़कियों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका मिलेगा।