बीकानेर /बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगामी बजट हेतु उद्यमियों से सुझाव मांगे हैं जिससे देश की अर्थव्यवस्था को गति मिल सके | साथ ही राज्य सरकार उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए हर पहलू पर कार्य कर रही है |

इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा उद्योगों को बढावा देने के लिए कई महत्त्वपूर्ण नीतियाँ, क़ानून एवं योजनाएं लागू की गई है जिससे प्रदेश में औद्योगिक वातावरण बदला है और आने वाले बजट में भी आशा है कि उद्योगों का पूरा ख्याल रखा जाएगा | साथ ही अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने जिले के उद्यमियों व व्यापारियों से आव्हान किया है कि आगामी बजट हेतु अपने सुझाव बीकानेर जिला उद्योग संघ कार्यालय में भिजवाए जाएं ताकि आगामी बजट के लिए सुझाव राज्य सरकार को भिजवाए जा सके |

You missed