नई दिल्ली|यात्रा के लिए शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने खोला रास्तादो महीने से बंद है दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली सड़क
दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ करीब दो महीने से प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन के कारण दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली सड़क भी लंबे समय से बंद पड़ी है. इस बीच रविवार को शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने हिंदू-मुस्लिम एकता की एक सुंदर मिसाल पेश की और वहां से जा रहे शव यात्रा के लिए आगे बढ़कर रास्ता खोला|

इस तरह शव यात्रा वहां से सीधे आगे बढ़ सकी. दरअसल, शाहीन बाग इलाके में किसी हिन्दू का निधन हो गया था, जिसके बाद मृतक के परिजन शव यात्रा लेकर वहां से आगे जाने के लिए प्रदर्शनस्थल पहुंचे. शव यात्रा को देख प्रदर्शनकारी तुरंत आगे आए और बिना किसी बातचीत के बैरिकेड हटाकर बंद रास्ते को खोल दिया. इसके बाद लोग शव यात्रा के साथ आगे बढ़ गए !

You missed