– अगले एक साल में खिलाड़ियों और युवाओं को भरपूर रोजगार उपलब्ध होंगे
अनूप कुमार सैनी
भिवानी, 10 फरवरी। हरियाणा के खिलाड़ियों में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने की अपार क्षमता है और उनकी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार पूर्ण सहयोग कर रही है। वहीं खिलाड़ियों के बेहतर कल के लिए प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला प्रयासरत है और अगले एक साल में खिलाड़ियों और युवाओं के लिए भरपूर रोजगार उपलब्ध होंगे।
यह बात आज जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला ने भिवानी के भीम स्टेडियम में 5वीं गौतम मेमोरियल हरियाणा स्टेट हैंडबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए कही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के हैंडबॉल खेल की छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच मिला है तथा उन्हें भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता में चयन का अवसर प्राप्त हुआ है।

वहीं पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा की खेल नीति में समय के साथ जिन बदलाव की जरूरत महसूस होगी, उनमें बदलाव किया जाएगा तथा प्रदेश के खिलाड़ी हर मंच पर बेहतर प्रदर्शन करें, ऐसी नीति तैयार करने की दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा।
-लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर होंगे प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव-चौटाला
साथ ही उन्होंने हरियाणा के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से विधानसभा सत्र के दौरान उनकी बात हो चुकी है तथा लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर अबकी बार डायरेक्ट छात्र संघ चुनाव होंगे। वहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव उनकी पार्टी ने भाजपा के साथ लड़ा है तथा वे हरियाणा में बीजेपी के साथ गठबंधन की सरकार में है। ऐसे में छात्र संघ चुनाव भी संयुक्त लड़े जा सकते है लेकिन अंतिम निर्णय पार्टी के शीर्ष नेताओं का होगा।

अपने बोए हुए बीज आ रहे हैं हुड्डा के सामने – दिग्विजय
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आने वाला समय पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के लिए कठिन होने जा रहा है, क्योंकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कई मामलों में सीबीआई व ईडी जांच में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान बोए हुए बीज ही काटने के लिए उनके सामने आ रहे है।
– भीम स्टेडियम को देखकर बचपन की यादें हुई ताजा
भीम स्टेडियम में सम्बोधन के दौरान दिग्विजय चौटाला ने बचपन की यादें ताजा की। उन्होंने कहा कि वह स्वयं क्रिकेट के खिलाड़ी रहें हैं। भिवानी भीम स्टेडियम में वह स्कूली प्रतियोगिताओं में भाग लेने आते थे और वह समय आज ताजा हो गया।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी संदीप कोटिया, गरिमा गौतम, जजपा जिला प्रधान विजय गोठड़ा, पूर्व विधायक शंकर भारद्वाज, रतिराम नम्बरदार, रामेहर चिकारा, ईश्वर मान, प्रमोद चहल, धुरेन्दर हुड्डा, रामौतार शर्मा, हरीस्वरूप कोच, रविंद्र सांगवान, प्रदीप देशवाल, परविंदर सिंह, मंजीतढांडा, प्रो. वेदप्रकाश कोच, विनोद गोयल, सुरेंद्र सिंह बूरा, विकास बुढ़ानिया, भरपूर सांई, विद्यानंद कोच, महेंद्र सिंह, रामफल फौजी, राजेश भारद्वाज, जगदीश धनाना, जितेंद्र शर्मा, शकुंतला स्याणी, राजू मेहरा, शंकर आहूजा, सुरेंद्र राठी, दिपक सिवाडा, शेट्ठी धनाना, रामफल जाखड़, बल्लू बामला, रामेश्वर चांग, ओमी बापौडा, देवेंद्र नेकीपर, लीलू कितलाना, आशु वाल्मिकी, सचिन जताई, जयंत गोलू सांई, दिनेश नम्बरदार, राजा प्रजापति, रमेश भौरिया, प्रदीप गोयल, शुभम जैन, नरेश गुप्ता, सुनील स्वामी, सोमबीर ढाणीमाहू, शिव कुमार खरक, दीपक रेवाड़ी खेड़ा आदि उपस्थित थे।

You missed