बीकानेर। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने वनमंडल बीकनेर रेंज लूनकरणसर के शुभलाई गांव की रोही में हुए हिरण शिकार प्रकरण की जांच के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) गौरी की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर 15 दिन में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।

गौतम ने बताया कि लूणकरणसर की शुभलाई गांव की रोही में 22 तथा 23 जनवरी की रात में हुए हिरण शिकार के सम्बंध में जीव रक्षा संस्था बीकानेर द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन व जनआक्रोश के मद्देनजर कमेटी द्वारा की जांच जाएगी। इस कमेटी में प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक सुराना, लूणकरणसर थाना अधिकारी वीरेंद्र पाल, जीव रक्षा संस्था के मोखराम धारणिया तथा एडवोकेट विनोद शर्मा सदस्य होंगे। कमेटी 15 दिनों में प्रकरण की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी ताकि इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा सके।

You missed