

झज्जर, 17 फरवरी। हरियाणा रोडवेज की कार्यशाला झज्जर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मादक पदार्थों के दुरुपयोग तथा समाधान विषय पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश शर्मा के निर्देश अनुसार किया गया।
जागरूकता शिविर की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर की सचिव एवं सीजेएम अंकिता शर्मा ने की। शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग व हरियाणा रोडवेज के सहयोग से किया गया। जागरूकता शिविर मे जनरल मैनेजर एन के गर्ग, अमित यादव, राजकुमार, सुभाष तथा अन्य मौजूद रहे।


डॉक्टर जसदीप सलूजा ने कर्मचारियों को इस विषय में भी जागरूक किया कि वे कैसे किसी भी व्यक्ति की मदद मादक पदार्थों के कुचक्र से निकलने में कर सकती हैं।


जीएम एनके गर्ग ने अपने कर्मचारियों से कहा कि वे अन्यों के लिए अपने आचरण से उदाहरण बने। इस जागरूकता शिविर में कर्मचारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के भी विस्तार से उत्तर दिए गए।
