बीकानेर | भुवनेश्वर उड़ीसा में प्रथम खेलो इंडिया
यूनिवर्सिटी गेम्स भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है भुवनेश्वर
में आयोजित होने वाला खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स दिनांक 21 फरवरी से
1 मार्च तक आयोजित होगा जिसमें करीब 17 खेलों मे 176 विश्वविद्यालय के
4000 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं इसी आयोजन में तीरंदाजी खेल भी शामिल है
इसमें देश की चुनिंदा विश्वविद्यालय हिस्सा लेगी तीरंदाजी दिनांक 22
फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित होगा आयोजन को सफल बनाने के लिए भारतीय खेल
प्राधिकरण द्वारा तीरंदाजी में 27 ऑफिशियल लगाए गए हैं जिसमें बीकानेर के
अनिल जोशी व मारकण्डेय पुरोहित ऑफिशियल के रूप में पहली बार आयोजित होने
वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अपनी सेवाएं देंगे गौरतलब है कि
अनिल जोशी अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रशिक्षक रहे हैं वही मारकंडे
पुरोहित लंबे समय से बीकानेर में तीरंदाजी के खिलाड़ियों को तरास रहे हैं
राजस्थान से सिर्फ दो ही प्रशिक्षकों को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स
में ऑफिशियल के लिए मौका मिला है।