प्रशांत कुमार/सुपौल (बिहार)

22 फरबरी से 27 फरबरी तक बिहार पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें सरकार के निर्देश पर जिले सभी अनुमंडल में एक,एक गाँव को गोद लेकर उस गाँव के लोगों को जागरूक करने का जिम्मा पुलिस महकमा को सौंपा गया है। इसी कड़ी में सुपौल पुलिस ने आज सदर थाना क्षेत्र के मल्हनी गांव को गोद लिया गया है। जहां मल्हनी मध्य विद्यालय के प्रांगण में जिले के पुलिस कप्तान, डीएसपी, इंस्पेक्टर,थानेदार महिला थाना प्रभारी, एससी एसटी थाना प्रभारी,लाइन मेजर सहित तमाम पुलिस अधिकारी व अन्य लोग मल्हनी गाँव पहुँचे। इस मौके पर स्कूली बच्चों के साथ जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया बताया गया कि गोद लिए गांव के लोगों को पुलिस हर मामले में जागरूक करेगी यहां तक कि स्कूल जाकर पुलिस पदाधिकारी विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं का तैयारी भी करवाएंगे।इसके अलावे पुलिस पब्लिक के बीच आपसी तालमेल सहयोग को भी विकसित करने का काम करेंगे.आपसी समन्वय,अपराध की रोकथाम,सरकारी कार्यो के क्रियान्वयन, कुरीतियों से बचाव आदि कई मामलों पर पुलिस आम लोगों से संवाद कर उसे जागरूक करेगी.