प्रशांत कुमार/सुपौल(बिहार)

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शैयद शाहनवाज हुसैन आज अपने पैतृक घर सुपौल जिला मुख्यालय स्थित कोशी कॉलोनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि बिहार में नीतीश की अगुवाई में ही 2020 का चुनाव लड़ा जायेगा, और जनता 15 साल के काम पर वोट देकर फिर से बिहार में NDA की सरकार बनाएगी, क्योंकि विपक्षी पार्टियों के पास कोई भी पॉजिटिव एजेंडा नही है, कहा कि राजद के कार्यकाल में बेरोजगारी खत्म करने का कोई काम नही हुआ औऱ वही लोग बेरोजगारी यात्रा निकाल रहे हैं, वहीं CAA मामले पर धरना पर बैठे लोगों के बारे में कहा कि जो लोग मोदी जी को चुनाव में हरा नही पाये, वही लोग CAA, NRC, NPR का हौवा खड़ा करके दुष्प्रचार कर रहा है,जबकि CAA नागरिकता लेने का नही बल्कि नागरिकता देने का कानून है, विपक्षी द्वारा भारत बंद के आह्वान पर भी शाहनवाज हुसैन ने चुटकी लेते हुये कहा कि भारत तो खुला हुआ है।

You missed