बीकानेर। शराब के कारोबार को लेकर बीकानेर के लोगों में जबरदस्त क्रेज है,जिले में शराब की दुकानों के लिये ऑन लाईन आवेदन के लिये लोगों में होड़ सी मची हुई है,आवेदन करने वालों में सात्विक घरानों के लोग भी पीछे नहीं है। आबकारी विभाग के अधिकारी भी स्वीकार कर रहे है कि नयी आबकारी नीति में किये गये राहतकारी प्रावधानों के बाद लोगों में शराब की दुकानों के लिये खासा उत्साह है। यही वजह है कि बीकानेर में ऑनलाईन आवेदन के लिये पखवाड़े भर के अंतराल में आज तक 11 सौ से ज्यादा फार्म भरे जा चुके है,इन आवेदनों के जरिये ही आबकारी विभाग के खजाने में तीन करोड़ से ज्यादा का राजस्व जमा हो चुका है।

मजेदार बात तो यह है कि जो महिलाएं शराब की तरफ झाक कर देखना भी पंसद नहीं करती वो भी शराब दुकानों के लिये आवेदन करने में पीछे नहीं है,युवा वर्ग के कारोबारी भी बढ-चढ कर शराब दुकानों के लिये आवेदन कर रहे है। जानकारी में रहे कि शराब ठेकों की आवंटन लॉटरी प्रक्रिया के लिए 12 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि बताते आबकारी नीति में अबकी खासी राहत दिये जाने के साथ कई नवाचार भी किये गये है। उन्होने बताया कि बीकानेर अंग्रेजी की 39 दुकानों तथा देशी शराब के 156 समूहो के लिये अब तक 11 सौ से ज्यादा आवेदन फार्म ऑनलाईन जमा हो चुके है। जैसे-जैसे आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे ऑनलाइन आवेदन करने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इधर बीकानेर के नामी शराब कारोबारी फिलहाल आवेदन प्रक्रिया पर नजरें गड़ाये हुए है,कमाई वाली दुकानों के लिये वह समूह बनाकर आवेदन कर रहे है,इन समूहों में अपने घर परिवार के लोगों को भी शामिल कर रखा है।
.