

जयपुर 27 फरवरी। भरतपुर जिले की पहाडी पुलिस ने गुरुवार को भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, विस्फोटक से भरी पिकअप गाडी को भी जप्त किया।
भरतपुर एसपी श्री हैदर अली जैदी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मौहम्म्द पुत्र सिताब मेव भौरी थाना पहाडी का रहने वाला है जबकि दुलीचन्द पुत्र ग्यारसा प्रजापत व आसिफ पुत्र जिहाजू मेव रवा थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूंह मेवात हरियाणा के रहने वाले है। मौके पर मिली टाटा पिकअप बंद बाॅडी की तलाशी में 160 बण्डल डेटोनेटर वायर तथा 85 कार्टूनों में जिलेटिन बूस्टर की छडें भरी हुईं मिली। प्रत्येक कार्टून में 9 जिलेटिन बूस्टर छडें थीं। कुल 765 जिलेटिन बूस्टर की छडें व 160 बण्डल डेटोनेटर वायर जब्त किये।


अवैध खनन की सूचना पर थानाधिकारी पहाडी श्री कैलाश चन्द व खनिज विभाग की टीम नांगल क्रेशर जोन के पास पहुंची तो एक वाहन से विस्फोटक सामग्री को खाली करते हुये कुछ लोग दिखाई दिये जो पुलिस पार्टी को देख गाडी को छोडकर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर उनमें से 3 को गिरफ्तार कर लिया।
