बीकानेर। सड़क हादसे के बाद से गायब हुए खलासी का शव रविवार को लूणकरनसर पुलिस थाना क्षेत्र के केवरसेन लिफ्ट के मलकीसर पम्पिंग नहर में तैरता हुआ मिला है। जिसकी सूचना पर लूणकरनसर पुलिस मौके पर पहुंची को शव को नहर से बाहर निकलवाकर मोर्चरी रूम में रखवाया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शव की शिनाख्त मनोज गोदारा के रूप में हुई है जो कि ट्रक का खलासी है। ईश्वरराम से मिली जानकारी अनुसार 26 फरवरी को जैतपुर के पास बारातियों से भरी कार व ट्रक की भिड़ंत हुई थी। इस भिड़ंत के बाद ट्रक का ड्राइवर व खलासी मौके से फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि आज नहर में जो शव मिला है वह उस भगाने वाले खलासी का है। उन्होंने बताया कि फिलहाल शव को लूनकरनसर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

You missed