– उपेक्षित समाज को सम्मान व शक्ति देगा सरकार का बजट-ईश्वर सिंह
-गुरु रविदास मंदिर के निर्माण के फैसले के लिए सरकार का जताया आभार
– गुहला में बाईपास, नए बस अड्डे व खेल स्टेडियम बनाने की भी उठाई मांग
अनूप कुमार सैनी
चंडीगढ़, 2 मार्च। हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के सातवें दिन गुहला से जननायक जनता पार्टी के विधायक ईश्वर सिंह ने बजट पर चर्चा के दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश की दोनों सरकारों को गरीब, अनुसूचित जाति व वंचित समुदाय के लिए हितैषी बताया।

उन्होंने दिल्ली में श्री गुरू रविदास मंदिर तोड़ने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार दिल्ली में गुरू रविदास के मंदिर को गिराया गया था, जिसके बाद रविदास समुदाय ने पूरजोर विरोध किया लेकिन केंद्र सरकार ने रविदास समुदाय की भावनाओं को समझते हुए रविदास जी का दिल्ली में उसी स्थान पर दौगुनी जमीन पर मंदिर निर्माण के लिए आधारशीला रखी।
ईश्वर सिंह ने कहा कि इसी तरह केंद्र से दो कदम आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार कुरूक्षेत्र में पांच एकड़ जमीन श्री गुरू रविदास जी के नाम देकर रविदास जी का विश्व का सबसे बड़ा मंदिर बनाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को देते हुए कहा कि सारा समाज इनका अभारी है। यह मुद्दा जेजेपी के घोषणा पत्र में भी था। वहीं उन्होंने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में बुद्ध स्तूप का केंद्र बनाने को आकर्षण का केंद्र बताया।
उन्होंने कहा कि भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार के बजट को सर्वांगीण विकास का पहला बजट बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट में सभी वर्गों को जगह मिली है। बजट से सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ समाज कल्याण पर भी पूरा फोकस दिया है। वहीं विधानसभा में उन्होंने अपने क्षेत्र के कई मुद्दे भी उठाए।
जेजेपी विधायक ने सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जितनी भी किसानों से जुड़ी योजनाएं है उन्हें सेमिनार आदि के माध्यम से किसानों तक पहुंचाकर उन्हें जागरूक किया जाए ताकि किसान अच्छे से इन योजनाओं का लाभ ले सकें।

उन्होंने अपने क्षेत्र के मुद्दे उठाते हुए सरकार से मांग की कि गुहला में बाईपास, नया बस अड्डा और खेल स्टेडियम बनाए जाए। उन्होंने कहा कि घग्गर नदी के दूषित पानी की वजह से घातक बिमारियां क्षेत्र में फैल रही है। उन्होंने मांग की कि गुहला विधानसभा में नहर आधारित जलापूर्ति योजना लागू की जाए।
ईश्वर सिंह का कहना था कि अभी तक एक भी जलापूर्ति योजना नहीं है जबकि जिला कैथल में 12, कलायत में 33, पूंडरी में 4 योजनाएं है। इसके लिए सिंचाई विभाग व पब्लिक हेल्थ विभाग को निर्देश दिए जाए कि गुहला विधानसभा में कैनाल बैसड वाटर स्पलाई सिस्टम लागू हो, जो मारकंडा डिस्ट्रीब्यूट से लागू हो क्योंकि गुहला डार्क जोन एरिया है। उन्होंने सीवन व बाघल में सीवरेज व्यवस्था स्थापित करने के लिए चल रहे काम को पूरा करने की बात कही।
विधायक ईश्वर सिंह ने स्वच्छ भारत अभियान की सराहना करते हुए कहा कि आज इसी नारे का परिणाम है जिसकी वजह से खुले में सोच करना बीते जमाने की बात हो गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के कारण ही गांवों के चारों तरफ प्रदूषण खत्म हुआ और घर-घर मे शौचालय बने, जिससे स्वच्छता की दिशा में एक नए युग की शुरूआत हुई।