बीकानेर 3 मार्च। राजस्थान के विभिन्न सरकारी एवं निजी बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु आयोजित पीटीईटी-2020 (दो वर्षीय बी.एड पाठ्यक्रम व चार वर्षीय बी.ए.बी.एड. एवं बी.एससी.बी.एड. पाठ्यक्रम) प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तिथी बीस मार्च तक बढाई गई है। समन्वयक डाॅ. जी.पी. सिंह ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा दस मई को समस्त जिला केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। डाॅ. सिंह ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी वेवसाईट www.ptetdcb2020 तथा www.ptetdcb2020.org पर बीस मार्च तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते है।

डाॅ. सिंह ने बताया कि दो मार्च तक सम्पूर्ण राजस्थान में दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम हेतु कुल 220642 आवेदन प्राप्त हो चुके है एवं चार वर्षीय बी.ए.बी.एड. एवं बी.एससी.बी.एड. पाठ्यक्रम हेतु 105138 आवेदन प्राप्त हो चुके है।

You missed