बीकानेर/24 मार्च को होने वाली महारैली व सत्याग्रह के लिए मोहल्ले वाइज बैठक की शुभारंभ आज से कुम्हारों का मोहल्ला हनुमान जी का मंदिर से शुरुआत हुई मंदिर हॉल में एक मीटिंग रखी गई जिसमें बड़ी संख्या में पिछड़े वर्ग के लोग उपस्थित हुए कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने पिछड़ेपन की सभी बातों को जनता के सामने रखा, बोलने वालों में घनश्याम गहलोत ने कहां पिछड़े वर्ग को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए लड़ना चाहिए संस्था के सचिव भंवरलाल बडगूजर ने कहा ओबीसी को भी एससी एसटी के तर्ज पर आरक्षण मिलना चाहिए तो आर्टिकल 340 संविधान के अंतर्गत है महापौर राजेंद्र पवार ने भी कहा कि ओबीसी के कारण मैं आज उपमहापौर हूं सभी को संगठित होकर इसमें काम करना चाहिए मिलन गहलोत ने भी कहा यह आवाज जन जन तक पहुंचानी है महात्मा फुले जागृति मिशन ने यह चारों मुद्दे उठाए हैं यह बहुत ही महत्वपूर्ण है

सभी को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और हर तरफ से लड़ना चाहिए इस मौके पर चांदमल भाटी का भी अभिनंदन किया गया उनका इस बात का अभिनंदन किया कि उन्होंने अपनी निजी जमीन पर एक सरकारी स्कूल को डोनेट करके उस पर कई कमरे भी बना कर दिए हैं इसके लिए पूरे मोहल्ले की ओर से और महात्मा फुले जागृति मिशन की ओर से भी माल्यार्पण करके उपमहापौर और सभी लोगों ने उनका अभिनंदन किया इस मौके पर वार्ड पार्षद राजेश कच्छावा ने भी लोगों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में 24 मार्च को होने वाली महारैली को सफल बनाएं मीटिंग में नवरत्न भाटी, दुर्गा राम कुंम्हार, हरिराम कुंम्हार, मुकनाराम नरसिंह राम प्रजापत, मास्टर पूनमचंद गहलोत कार्यक्रम का संचालन अध्यापक सुरेंद्र कच्छावा ने किया

You missed