लक्ष्मणगढ़, 9 मार्च, ओम एक्सप्रेस ब्यूरो

माता माधवी जी के जन्मदिवस और महिला दिवस के अवसर पर अग्रवाल महिला मण्डल, लक्ष्मणगढ़ की ओर से जन्मोत्सव और फागोत्सव कार्यक्रम आज आयोजित किया गया।

मंत्री डॉ. सुधा जाजोदिया ने बताया कि सभी सदस्यों ने माता माधवी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए आरती की।
अध्यक्ष संतोष चुड़ीवाला और कोषाध्यक्ष रेणु सराफ* ने सभी को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
भगवान अग्रसेन जी के सिद्धांतों का पालन करते हुए महिला मण्डल ने अन्नपूर्णा भोजनालय में 2100 रुपए की सहयोग राशि एवं मिठाई भेंट की।
कार्यक्रम संयोजक वर्षा भूत और बबिता गोटेवाला ने इस अवसर पर उपस्थित ममता जालान, श्रुति सांडिया, कल्पना गोयनका, गरिमा खीरवेवाल, रितु बजाज, डिंपल बीबीपूरिया, पुष्पा खीरवेवाल, कोमल भूत, प्रिया चूड़ीवाला, रेखा गोटेवाला एवं अन्य उपस्थित महिलाओं का आभार व्यक्त किया।

वर्तमान समय में महिलाओं की स्थिति पर विचार-विमर्श भी किया गया।