अब डागा चौक में निकलेगी थानेदारों की लॉटरी
बीकानेर। होली के बाद जिला पुलिस के थानेदारों में होने जा फेरबदल इस बार लॉटरी के जरिये होगा। इसे लेकर जिला पुलिस महकमें जबरदस्त हलचल सी मची हुई है। होली रिपोर्टर के मुताबिक फेरबदल के दौर में जिले के तकरीबन दर्जनभर थानेदारों को इधर उधर किया जायेगा। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह सामने आई कि थाने आंवटन की लॉटरी इस बार डागा चौक में निकाली जायेगी। लॉटरी प्रक्रिया के तहत कमाई की रैंटिग के लिहाज से थानों की आवंटन राशि और धरोहर राशि तय की जायेगी,इच्छूक थानेदारों को लॉटरी में शािमल होने लिये अपने अनुभव का पूरा ब्यौरा देना होगा। लॉटरी प्रक्रिया के तहत थाने आंवटन की इस खबर से जिला पुलिस के उन थानेदारों के चेहरे खिले हुए है,जिनका डागा चौक वालों से गहरा जुड़ाव है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने लॉटरी से थाने आंवटन की खबर को होली की मजाक बताया है। बुरा ना मानो होली है।

एसीबी कसेगी बेईमानों पर लगाम
बीकानेर। जिले को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिये बीकानेर की टीम एसीबी ने इस बार बड़ी कार्ययोजना बनाई है। हमारे होली रिपोर्टर के मुताबिक एसीबी की खूफिया टीम जिले में उन अफसरों,लोकसेवकों,चिकित्सकों और राजकीय मुलाजिमों की फेहरिश्त तैयार करने में जुटी है,जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वतखौरी की शिकायते मिल रही है। इन शिकायतों का सत्यापन करने के बाद टीम एसीबी हाथ रंगने का अभियान चलायेगी। इस अभियान की भनक लगने के भ्रष्टों में हड़कंप सा मचा हुआ है। पुख्ता खबर है कि कार्यवाही के भय से एसपी मेडिकल कॉलेज के डॉ.लियाकत अली गौरी ने तो अपने पुराने कारमानों की फाईले ठिकाने लगानी शुरू कर दी है। ऐसा ही आलम खनिज विभाग के अफसरों में भी देखने को मिल रहा है,जो बेईमानी के कारनामों से जुड़ी फाईलों को खुदबुर्द करने में जुटे है। इधर आरटीओं ऑफिस में दुगुनी हायतौबा मची हुई है,पुख्ता खबर है कि कार्यवाही की मार से बचने के लिये आरटीओ अफसरों ने अपने सियासी आकाओं के यहां हाजरी लगानी शुरू कर दी है। इसी तरह के हालात नगर निगम में देखने को मिल रहे है,निगम के नामदार कमाऊ अफसरों और कार्मिकों ने ‘बचाव ही उपचारÓ का फंडा आजमाते हुए उन फाईलों को ठिकाने लगाना शुरू कर दिया है,जिनके जरिये नगर निगम मुख्यालय में सालों से चल रहे भ्रष्टाचार का खेल उजागर हो सकता है। इधर नगर विकास न्यास में तैनात भ्रष्ट जमात के कई अफसर और कार्मिकों ने पक्की योजना बना ली है कि हमारे पर गाज गिरी तो हम उनके नाम उजागर कर देगें जो हमारे साथ बराबर के कमाईदार है। फिलहाल एसीबी अफसरों ने बिना कुछ किये ही भ्रष्टों की जमात मची हायतौबा पर किसी तरह की टिप्पणी से इंकार कर दिया है…उनका तो महज इतना ही कहना है बुरा ना मानों होली है।
*महेन्द्र कल्ला को मिलेगी न्यास की चैयरमेनशीप*
बीकानेर। राजनेतिक नियुक्तियों की कवायाद शुरू होने के साथ ही बीकानेर में नगर विकास न्यास चैयरमेनशील के लिये कांग्रेसी नेताओं ने दोड़धूप शुरू कर दी है। इन नेताओं की दौड़ में कांग्रेस के उर्जावान महेन्द्र कल्ला का नाम भी प्रमुखता से उभर कर सामने आया है। खबर है कि राज्य सरकार बीकानेर में नगर विकास न्यास की कमान ऐसे प्रतिभावान को सौंपने की तैयारी में है जो न्यास को आर्थिक खस्ताहाली से उबार सके है। सियासी तौर पर महेन्द्र कल्ला को डूबती संस्थाओं को उबारने में माहिर माना जाता है इसलिये न्यास चैयरमेनशीप के लिये उनकी दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है। महेन्द्र कल्ला की दावेदारी सामने आने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर छाई हुई है। इधर विरोधी लॉबी ने महेन्द्र कल्ला का नाम सामने आते ही हायतौबा मचानी शुरू कर दी है। पुख्ता खबर है कि न्यास चैयरमेनशीप के लिये शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत की हरी झंडी मिलना अभी बाकि है,इसलिये महेन्द्र कल्ला के समर्थकों ने यशपाल गहलोत को खुश करने के लिये अपनी ताकत झोंक रखी है। इसी बीच महेन्द्र कल्ला ने अपना बयान जारी कर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है,बुरा ना मानों होली है।

बुरा ना मानों होली है…!
-मुकेश पूनिया-
अब डागा चौक में निकलेगी थानेदारों की लॉटरी
बीकानेर। होली के बाद जिला पुलिस के थानेदारों में होने जा फेरबदल इस बार लॉटरी के जरिये होगा। इसे लेकर जिला पुलिस महकमें जबरदस्त हलचल सी मची हुई है। होली रिपोर्टर के मुताबिक फेरबदल के दौर में जिले के तकरीबन दर्जनभर थानेदारों को इधर उधर किया जायेगा। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह सामने आई कि थाने आंवटन की लॉटरी इस बार डागा चौक में निकाली जायेगी। लॉटरी प्रक्रिया के तहत कमाई की रैंटिग के लिहाज से थानों की आवंटन राशि और धरोहर राशि तय की जायेगी,इच्छूक थानेदारों को लॉटरी में शािमल होने लिये अपने अनुभव का पूरा ब्यौरा देना होगा। लॉटरी प्रक्रिया के तहत थाने आंवटन की इस खबर से जिला पुलिस के उन थानेदारों के चेहरे खिले हुए है,जिनका डागा चौक वालों से गहरा जुड़ाव है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने लॉटरी से थाने आंवटन की खबर को होली की मजाक बताया है। बुरा ना मानो होली है।
एसीबी कसेगी बेईमानों पर लगाम
बीकानेर। जिले को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिये बीकानेर की टीम एसीबी ने इस बार बड़ी कार्ययोजना बनाई है। हमारे होली रिपोर्टर के मुताबिक एसीबी की खूफिया टीम जिले में उन अफसरों,लोकसेवकों,चिकित्सकों और राजकीय मुलाजिमों की फेहरिश्त तैयार करने में जुटी है,जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वतखौरी की शिकायते मिल रही है। इन शिकायतों का सत्यापन करने के बाद टीम एसीबी हाथ रंगने का अभियान चलायेगी। इस अभियान की भनक लगने के भ्रष्टों में हड़कंप सा मचा हुआ है। पुख्ता खबर है कि कार्यवाही के भय से एसपी मेडिकल कॉलेज के डॉ.लियाकत अली गौरी ने तो अपने पुराने कारमानों की फाईले ठिकाने लगानी शुरू कर दी है। ऐसा ही आलम खनिज विभाग के अफसरों में भी देखने को मिल रहा है,जो बेईमानी के कारनामों से जुड़ी फाईलों को खुदबुर्द करने में जुटे है। इधर आरटीओं ऑफिस में दुगुनी हायतौबा मची हुई है,पुख्ता खबर है कि कार्यवाही की मार से बचने के लिये आरटीओ अफसरों ने अपने सियासी आकाओं के यहां हाजरी लगानी शुरू कर दी है। इसी तरह के हालात नगर निगम में देखने को मिल रहे है,निगम के नामदार कमाऊ अफसरों और कार्मिकों ने ‘बचाव ही उपचार का फंडा आजमाते हुए उन फाईलों को ठिकाने लगाना शुरू कर दिया है,जिनके जरिये नगर निगम मुख्यालय में सालों से चल रहे भ्रष्टाचार का खेल उजागर हो सकता है। इधर नगर विकास न्यास में तैनात भ्रष्ट जमात के कई अफसर और कार्मिकों ने पक्की योजना बना ली है कि हमारे पर गाज गिरी तो हम उनके नाम उजागर कर देगें जो हमारे साथ बराबर के कमाईदार है। फिलहाल एसीबी अफसरों ने बिना कुछ किये ही भ्रष्टों की जमात मची हायतौबा पर किसी तरह की टिप्पणी से इंकार कर दिया है…उनका तो महज इतना ही कहना है बुरा ना मानों होली है।

महेन्द्र कल्ला को मिलेगी न्यास की चैयरमेनशीप
बीकानेर। राजनेतिक नियुक्तियों की कवायाद शुरू होने के साथ ही बीकानेर में नगर विकास न्यास चैयरमेनशील के लिये कांग्रेसी नेताओं ने दोड़धूप शुरू कर दी है। इन नेताओं की दौड़ में कांग्रेस के उर्जावान महेन्द्र कल्ला का नाम भी प्रमुखता से उभर कर सामने आया है। खबर है कि राज्य सरकार बीकानेर में नगर विकास न्यास की कमान ऐसे प्रतिभावान को सौंपने की तैयारी में है जो न्यास को आर्थिक खस्ताहाली से उबार सके है। सियासी तौर पर महेन्द्र कल्ला को डूबती संस्थाओं को उबारने में माहिर माना जाता है इसलिये न्यास चैयरमेनशीप के लिये उनकी दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है। महेन्द्र कल्ला की दावेदारी सामने आने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर छाई हुई है। इधर विरोधी लॉबी ने महेन्द्र कल्ला का नाम सामने आते ही हायतौबा मचानी शुरू कर दी है। पुख्ता खबर है कि न्यास चैयरमेनशीप के लिये शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत की हरी झंडी मिलना अभी बाकि है,इसलिये महेन्द्र कल्ला के समर्थकों ने यशपाल गहलोत को खुश करने के लिये अपनी ताकत झोंक रखी है। इसी बीच महेन्द्र कल्ला ने अपना बयान जारी कर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है,बुरा ना मानों होली है।