भगवान श्री पार्श्वनाथ जिर्णाद्वार ट्रस्ट द्वारा महादेव जी मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया।
इस ट्रस्ट के मालिक फौजराज बांठिया सहित परिवार के तनसुख दास बांठिया व धनपत सिंह बांठिया व डाॅ. कल्ला ने विधि विधान से भूमिपूजन किया।
भूमि पूजन कार्यक्रम शिव भादाणी ने विधान पूरा करवाया। कार्यक्रम में शंकर महाराज पंचारिया, मूलचंद नाहटा,कमल सिपानी, जेठमल सुराणा, वीर नाहटा, मनोज और रविंद्र बांठिया उपस्थित थे।
—-