बीकानेर 13 मार्च। सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में स्व. नरपत सिंह राजवी स्मृति छात्रवृति वितरण समारोह एवं व्याख्यान का आयोजन शनिवार 14 मार्च को काॅलेज के युवा विकास केन्द में प्रातः 10.30 बजें होगा। इतिहास विभाग के प्रभारी डाॅ. चन्द्र शेखर कच्छावा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. शिवकुमार भनोत एवं एवं अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. सतीश कौशिक करेगें। इस अवसर पर पूर्व उपाचार्य धर्मचन्द जैन एवं फुटबाल खिलाड़ी श्री मगन सिंह राजीव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें।
प्राचार्य