जयपुर (ओम एक्सप्रेस ब्यूरो ) कार्मिक विभाग ने किए 50आरएएस अधिकारियों के तबादले
वहीं आरएएस सुश्री मंजू का भरतपुर के राजस्व अपील अधिकारी पद पर तबादला रद्द
साथ ही आरएएस रामानंद शर्मा को किया गया एपीओ
पुष्कर एसडीएम देविका तोमर को जयपुर जिला परिषद् में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया
काफी सक्रिय और तेज-तर्रार अधिकारी मानी जाती हैं देविका तोमर
तबादला सूची से शेखावाटी क्षेत्र के अधिकारी भी हुए प्रभावित
रामगढ़ शेखावाटी एसडीएम सुश्री निधि सिंह को लगाया बुहाना(झुंझुनूं) एसडीएम
खंडेला एसडीएम रणजीतसिंह को लगाया पुष्कर एसडीएम
साक्षरता व सतत् शिक्षा के अति. निदेशक अनिल पालीवाल का हुआ तबादला
पालीवाल को एनएचएम व आईईसी का अतिरिक्त निदेशक लगाया
घनश्याम लाल शर्मा का विभागीय जाँच का उपस्थापक अधिकारी के पद पर तबादला
अमानुल्लाह खान को एडीएम बूंदी के रिक्त पद पर लगाया
सुभाष यादव को खंडेला एसडीएम के पद पर तबादला
राजस्थान संस्कृत यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सुरेश कुमार बुनकर को राज्यमंत्री भजनलाल जाटव का निजी सचिव लगाया