हर्षित सैनी
रोहतक, 17 मार्च। हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के चुनाव आज चुनाव अधिकारी कृष्ण सुहाग की अध्यक्षता में स्थानीय बस स्टैंड परिसर में सर्वसम्मति से हुए। जिसमें सर्वसम्मति से जगदीप लाठर को प्रधान, ओमप्रकाश को वरिष्ठ उपप्रधान, संजीत रिठाल को उपप्रधान, दीपक हुड्डा को सचिव, कुलदीप सिवाच को सहसचिव, सुधीर डिगाना को ऑडिटर, राजेश गतौली को प्रैस सचिव, संदीप सिंघवा को कोषाध्यक्ष, जसवन्त सिवाच को कार्यालय सचिव, जगबीर शर्मा को मुख्य संगठन सचिव, अजमेर गुमाना को मुख्य सलाहकार, महेन्द्र खेड़ी को सह प्रैस सचिव, सुरेन्द्र मकडौली को संगठन सचिव और जयपाल पन्नू को चेयरमैन चुना गया।

हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के नवनियुक्त प्रधान जगदीप लाठर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यकारिणी तीन वर्ष के लिए चुनी गई। संघ की नई कमेटी के सदस्यों ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि वे उनकी हर समस्या को हल करवाने में प्रयत्नशील रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कृष्ण हुड्डा, राजवीर मकडौली, दीपक डिगाना, धर्मबीर भावड़, देवेन्द्र दलाल, प्रदीप मलिक, प्रदीप मोखरा, जितेन्द्र नरवाल आदि सहित सैंकड़ों कर्मचारी मौजूद थे।