– इन सुविधाओं पर निगरानी हेतू विशेष अधिकारी नियुक्त
हर्षित सैनी
रोहतक, 20 मार्च। जिलाधीश आरएस वर्मा ने जिला में कोरोना वायरस की किसी भी संभावित आपदा से निपटने हेतू 75 बैड की व्यवस्था विभिन्न पांच संस्थानों में करवाई गई है तथा अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार ब्राह्मणवास गांव स्थित गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेदिक कॉलेज, चमारियां रोड़ मकडौली कलां स्थित आरएन इंजिनियरिंग एंड मैनेजमेंट संस्थान, स्थानीय सेक्टर-6 स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम का साईं होस्टल एवं निंदाना गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्यूरेंटाइन सेंटर स्थापित किए गए हैं।
जारी आदेशों के तहत पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को प्रत्येक केंद्र पर होम गार्ड उपलब्ध करवाने, सिविल सर्जन को मेडिकल कचरे के निष्पादन, क्लीनिकल बिन्दुओं व एम्बुलेंस, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी को जागरूकता अभियान चलाने, डीआईओ को इन केंद्रों की निगरानी हेतू प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे व दूरभाष सेवाएं उपलब्ध करवाने, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियन्ता को इन केंद्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियन्ता को आवश्यकता अनुसार सभी सिविल कार्यों की देखरेख करने की जिम्मेदारी दी गई है।
उन्होंने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियन्ता को सभी केंद्रों पर पीने योग्य पानी की आपूर्ति तथा साफ-सफाई, तहसीलदार, नायब तहसीलदार रोहतक को ब्राह्मणवास स्थित गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेदिक कॉलेज में बिस्तरों के प्रबंध, रोहतक के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को चमारिया रोड़ मकडौली कला स्थित आरएन इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट संस्थान में बिस्तरों के प्रबंध, महम के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को निंदाना गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बिस्तरों के प्रबंध, राजीव गांधी खेल स्टेडियम स्थित साईं होस्टल के वार्डन संजीव को साईं होस्टल में बिस्तरों के प्रबंध, कैटरिंग एवं साफ-सफाई, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक तथा तिलियार के प्रबंधक को गौड ब्राह्मण आयुर्वेदिक तथा साईं होस्टल में कैटरिंग सेवा का ईंचार्ज बनाया गया है।
इसके अलावा जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं मैना के प्रबंधक को आरएन इंजिनियरिंग एंड मैनेजमेंट संस्थान,श तथा निंदाना गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कैटरिंग सेवाओं का ईंचार्ज, महम नगरपालिका के सचिव को निंदाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई करने, रोहतक के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को आरएन इंजिनियरिंग एंड मैनेजमेंट संस्थान तथा गौड ब्राह्मïण आयुर्वेदिक कॉलेज में सफाई सुनिश्चित करने, मार्केट कमेटी रोहतक के सचिव को चारों केंद्रों पर खाद्य पदार्थों की उपलब्धता के प्रबंध सौंपा गया है।
वहीं जिला ड्रग नियंत्रक को इन केंद्रों पर सेनेटाइजर, हेंडवॉस, टीसू पेपर आदि प्रबंध करने तथा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक को आवश्यक वस्तु सेवा अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।