रोहतक। हरियाणा ब्राह्मण कल्याण सभा के प्रदेश अध्यक्ष दयानंद कौशिक ने कहा है कि महम के विधायक बलराज कुंडू को सार्वजनिक तौर पर और मंच से किसी जाति विशेष के खिलाफ कटु शब्द बोलने अशोभनीय टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें ऐसी बातों से बचना चाहिए।
उनका कहना था कि एक जाति विशेष के मुट्ठी भर लोगों से तो कुंडू को शिकायत हो सकती है परंतु पूरी कौम को निशाना बनाना ठीक नहीं। उन्होंने एक बयान में कहा कि राजनीतिक व्यक्ति को तो इन चीजों से पूरा परहेज करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कुंडू की बातों से तो ऐसा लगता है मानो मुख्यमंत्री ने केवल एक जाति विशेष के लोगों को ही प्रताड़ित किया है, मतलब तंग किया है और शेष सबको कोई खास रियायत दे दी है। कार्रवाई तो बहुत लोगों के खिलाफ होती रहती हैं, इसमें कोई जाति थोड़ी देखी जाती है।