



इधर जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन बंदियों के कोरोना संदिग्ध होने की खबर फैलने के बाद जेल के अंदर बंदियों में हड़कंप सा मचा हुआ है,घबराहट के मारे कई बंदी अपनी वार्डो से ही बाहर नहीं निकल रहे है। इसी बीच सीएमएचओं डॉ.बीएल मीणा ने कहा कि गंगाशहर रोड़ पर कोरोना संदिग्ध महिला की सूचना मिलने के बाद स्क्रिनिंग और आईसोलेशन के लिये टीम भेज दी गई है,तथा जेल के तीनों बंदियों में भी कोरोना के लक्षण सामने नहीं आये है,तीनों को हल्का सर्दी जुकाम होने पर होस्पीटल में भर्ती कराया गया है।


बीकानेर। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये लॉकडाउन को सफल बनाने के लिये शहरभर में तैनात पुलिस की नाक में फितरती तत्वों ने पिछले तीन दिन से नाक में दम कर रखा है। पुलिस की ओर से सख्ताई से डंडे बरसाने के बावजूद भी फितरती किस्म के तत्व दुपहिया वाहन लेकर सड़कों पर आ रहे है,हालांकि पुलिस द्वारा उन्हे मुस्तैदी से खदेड़ा जा रहा है फिर भी सड़कों पर आने से बाज नहीं आ रहे है। ऐसे में उन लोगों को पुलिस की सख्ती का सामना करना पड़ा रहा है जो जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलने के लिये मजबूर है।


हालांकि जिला पुलिस के आला अधिकारी लगातार अपील कर रहे है कि यह सख्ती जनमानस की सुरक्षा के लिये बरती जा रही है,ऐसे में बिना किसी काम के घरों से बाहर नहीं निकले जो लोग बिना काम बाहर घूम रहे है उन्हे भी समझाइस करें,अन्यथा पुलिस को सख्ती से बल प्रयोग करना पड़ेगा। इसी बीच पुलिस ने उन तत्वों का पता लगाने के लिये अपने मुखबिरों को सतर्क कर दिया है जो बिना काम ही सड़कों पर वाहन लिये घूम कर पुलिस के परेशानी पैदा कर रहे है।
