पटना।कोरोना वायरस की समस्या से जूझ रहे बिहार के लोगों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी राहत की घोषणा की है। मुख्यमंत्री राहत कोष से आज गुरुवार को बिहार सरकार ने ₹100 करोड़ की राशि जारी करने की घोषणा की। इस राशि का उपयोग लॉकडाउन के कारण बिहार में फंसे मजदूर, रिक्शा चालक, ठेला वेंडर एवं अन्य गरीबों के लिए आपदा राहत केंद्र बनाने में किए जाएंगे।

इन आपदा राहत केंद्रों में ऐसे गरीब लोगों की भोजन और आवास की व्यवस्था की जाएगी साथ ही वहां उनके स्वास्थ्य जांच की भी सुविधा होगी। इसके साथ ही वैसे लोग जो बिहार के बाहर फंसे हुए हैं या रास्ते में है उन्हें स्थानीय आयुक्त के माध्यम से संबंधित राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से समन्वय कर वहीं पर भोजन एवं आवास की व्यवस्था बिहार सरकार के खर्चे पर भी की जा रही है।

You missed